बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की ओर कदम: GEM 2025 के तहत मेडिकल स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन

करीमनगर,/ आगामी बालिका सशक्तिकरण मिशन (GEM) 2025 के अंतर्गत काकतीय फंक्शन हॉल, पीटीएस, ज्योतिनगर में एक व्यापक मेडिकल स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में चार मंडलों की कुल 194 बालिकाओं ने भाग लिया।

स्वास्थ्य जांच और मूल्यांकन के आधार पर, 120 बालिकाओं को मई 2025 में आयोजित होने वाली 28-दिवसीय आवासीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त बनाना, उन्हें शिक्षा और जीवन कौशल से लैस कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है।

बालिका सशक्तिकरण मिशन की शुरुआत 2018 में NTPC विंध्याचल, रिहंद और सिंगरौली में हुई थी। इसके सकारात्मक परिणामों के चलते यह पहल देशभर के विभिन्न NTPC प्रोजेक्ट्स में फैलती गई। NTPC रामागुंडम ने 2019 में अपनी पहली कार्यशाला आयोजित की थी।

2025 की कार्यशाला में चयनित लड़कियों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से विकसित करने के लिए योग, पौष्टिक आहार, अंग्रेजी-हिंदी व्याकरण, कंप्यूटर साक्षरता, गणित, विज्ञान, जीवन कौशल, नृत्य, कराटे और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ करवाई जाएंगी।

यह पहल न केवल आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को समाज में एक सशक्त भूमिका निभाने के लिए तैयार भी करती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *