एनटीपीसी रामागुंडम के धन्वंतरी अस्पताल द्वारा टाउनशिप में हेल्थ वॉक का आयोजन किया गया

एनटीपीसी रामागुंडम ने वर्ल्ड हेल्थ डे 2025 मनाया,  हेल्थ वॉक और वेलनेस सत्रों का आयोजन

करीमनगर । विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एनटीपीसी रामागुंडम के धन्वंतरी अस्पताल द्वारा टाउनशिप में एक ऊर्जावान हेल्थ वॉक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों और उनके परिवारों में समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम का शुभारंभ चंदन कुमार समंता, कार्यकारी निदेशक (आरएंडटी) और श्रीमती राखी समंता, अध्यक्ष, दीप्ति महिला समिति (डीएमएस) ने किया।

इस अवसर को और भी विशेष बनाया एनटीपीसी के महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आई. आर. लाहिरी, यूनियन सदस्यों, एनईएआर प्रतिनिधियों, डीएमएस और आह्वान वेलनेस कमेटी के सक्रिय सहभाग ने।

हेल्थ वॉक की शुरुआत कार्यकारी निदेशक के प्रेरणादायक संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने आंतरिक बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया, विशेष रूप से डिजिटल स्क्रीन टाइम को कम करने की दिशा में। उन्होंने कहा कि आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में स्क्रीन टाइम बढ़ने से तनाव और नींद की समस्याएं बढ़ रही हैं।

हेल्थ वॉक के बाद बीएमआई जांच शिविर और स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में डॉ. लक्ष्मीवाणी (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, आईएमए रामागुंडम) और डॉ. दिव्या साई (डायटीशियन, अपोलो रीच अस्पताल, करीमनगर) जैसे विशेषज्ञों ने पोषण, जीवनशैली में सुधार और रोगों की रोकथाम के महत्व पर जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिए ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *