हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, में रेड क्रॉस सोसायटी, के सहयोग से सप्तम आंचल सिंह स्मृति रक्तदान शिविर आयोजित

रायपुर/ हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (HNLU), देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में से एक, न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक गतिविधियों में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। इसी कड़ी में, HNLU की लीगल एड एंड सोशल सर्विसेज कमेटी (LSSC) और हेल्थ शील्ड HNLU द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, रायपुर के सहयोग से सप्तम आंचल सिंह स्मृति रक्तदान शिविर विश्वविद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। HNLU समाज कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता एवं एक स्वस्थ व समरस समाज के निर्माण में विश्वविद्यालय के दृढ़ संकल्पके रूप में यह आयोजन प्रति वर्ष करता है।

कार्यक्रम की शुरुआत में HNLU के कुलसचिव डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया और रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने में HNLU की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। LSSC की संयोजक डॉ. कौमुदी चल्ला ने सामाजिक-न्यायिक मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित करने में LSSC और HNLU हेल्थ शील्ड के योगदान को रेखांकित किया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, रायपुर के प्रतिनिधि डॉ. सत्य नारायण पांडेय ने रक्तदान के महत्व पर चर्चा की और इससे जुड़ी कई भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने विधि के युवा विद्यार्थियों, जो देश का भविष्य हैं, को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया, जो कि जीवन बचाने वाला सबसे श्रेष्ठ कार्यों में से एक है। इसके बाद, प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. सत्य नारायण पांडेय ने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया।

LSSC की फैकल्टी मेंबर डॉ. इरित्रिया रॉय ने धन्यवाद ज्ञापित किया और HNLU के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. सी. विवेकानंदन, कुलसचिव डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के डॉ. सत्य नारायण पांडेय सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

LSSC की छात्र टीम, जिसमें सत्या भाटिया, आशुतोषनी लकड़ा और अक्षित द्विवेदी प्रमुख रूप से शामिल थे, ने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रस्तावना के पश्चात, HNLU के पुस्तकालय सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में लगभग 50 छात्रों ने नामांकन कराया और कुल 28 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *