वेकोलि में “पर्यावरण संबंधी क़ानून” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

नागपुर। वेकोलि द्वारा आयोजित “पर्यावरण संबंधी क़ानून” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का, 21मार्च 2025 को, शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला 21 एवं 22 मार्च 2025 को होटल सेंटर पॉइंट, नागपुर में आयोजित की गई है। 

प्रथम दिवस पर कार्यशाला का उद्घाटन, वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  जे. पी. द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर  सुंदर रामनाथन, वैज्ञानिक एफ, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, उपस्थित रहे। 

अपने उद्बोधन में  जे. पी. द्विवेदी ने कहा कि कोयला खनन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण वेकोलि का महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने धारणीय कोयला खनन, उद्योग की सर्वोत्तम पद्धतियाँ अपनाने तथा कार्य के उच्चतम मापदंडों का स्वीकार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बदलते कोयला उद्योग में समयानुसार परिवर्तन आवश्यक है। इस उद्देश्य से वेकोलि में सतत सुधार, मानकीकरण एवं सीखने की संस्कृति विकसित करने के प्रयास जारी है। उन्होंने भारत सरकार के पर्यावरण संबंधी सभी नियमों का पालन करने की वेकोलि की प्रतिबद्धता को दोहराया।     

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक तकनीकी (संचालन)  ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त)  बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)  आनंदजी प्रसाद, निदेशक (कार्मिक)  हेमंत पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे उपस्थित रहे।

कार्यशाला में महत्वपूर्ण कानूनों पर चर्चा के साथ ही ईआईए अधिसूचना 1994 एवं 2006 में कोयला खनन पर लागू प्रक्रियाएँ, पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति की गणना के सिद्धांत, विषय से संबंधित केस स्टडी आदि का समावेश है। इस कार्यशाला में विषय संबंधी कानूनों की जानकारी, पर्यावरण संरक्षण के महत्व, जागरूकता तथा कार्यान्वयन आदि विषयों पर चर्चा सम्मिलित होगी। 

कार्यशाला में वेकोलि, एसईसीएल तथा सीएमपीडीआईएल के अधिकारी गण प्रतिभागी है। उद्घाटन समारोह में स्वागत एवं प्रास्ताविक सम्बोधन विभागाध्यक्ष (विधि)  श्रीराम आर. ने, धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंधक (विधि) श्रीमती मेधा हरदास ने तथा कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती अनुपमा टेमुर्णिकर ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *