डाला क्रशर मे मजदूर के मौत पर न्यायालय सख्त

क्रसर मालिक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने का आदेश

सोनभद्र।डाला क्रशर मे मजदूर के मौत पर न्यायालय सख्त। सीजीएम न्यायालय ने क्रशर  मालिक राजेश जायसवाल के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना किये जाने का आदेश दिया है। 

 पीड़िता फुलवंती ने विकाश शाक्य एडवोकेट के जरिये सीजेएम न्यायालय मे 173(4)  बीएनएस मे प्रार्थना प्रस्तुत कर के आरोप लगाई कि राजेश जायसवाल का सोनांचल क्रशर स्टोन प्लांट बिल्ली बाड़ी  डाला मे है जिसमें फुलवंती के पति जगबंधन  मजदूरी  का  काम कर रहा था तभी क्रेशर के बेल्ट में फंसकर जग बंधन की मृत्यु हो गई पुलिस ने इस मामले को सुलह- समझौता करा कर मामले को समाप्त कर दिया था परंतु मृतका की पत्नी फुलवंती ने सीजीएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर क्रेशर मालिक के खिलाफ आरोप लगाई कि क्रेशर मालिक की लापरवाही से पति का मौत हुई है। न्यायालय मे मृतक  की पत्नी ने यह भी आरोप लगायी है कि राजेश जायसवाल मजदूरों को सेफ्टी अथवा अन्य कोई  मौके पर  सुरक्षा उपाय नहीं रखें हैं सेफ्टी के साथ मजदूरो से काम नहीं कराते हैं और क्रशर मालिक के लापरवाही से ही मेरे पति की मौत हुई है। खतरनाक 

 जगह पर बिना सेफ्टी के मजदूर से कम कराया जा रहा था इसी दौरान यह घटना हुई है फुलवंती ने पुलिस अधीक्षक को भी घटना की सूचना दी थी परंतु करवाई वाई नहीं की गई तब न्यायालय मे घटना के सम्बन्ध मुक़दमा दर्ज करने के लिए अधिवक्ता विकाश शाक्य के जरिये प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दी।न्यायालय ने पुलिस से रिपोर्ट तलब किया पुलिस के रिपोर्ट और पत्राली पर उपलब्ध साक्ष्य को देखते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलोक यादव ने क्रशर मालिक राजेश जायसवाल के खिलाफ मुकदमा 

दर्ज कर विवेचना किया जाने का आदेश थाना चोपन को दिया है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *