उत्तर प्रदेश और बिहार में स्थित बौद्ध स्थलों के पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं – गजेंद्र सिंह शेखावत

वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट को मजबूत कर रहा है उत्तर प्रदेश-जयवीर सिंह

एडीबी ने प्रदेश के 06 प्रमुख बौद्ध पर्यटक केन्द्रों के विकास के लिए 4211 करोड़ रुपये का किया प्रस्ताव

लखनऊ : केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आज दिल्ली के अशोका होटल में एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा बिहार और उत्तर प्रदेश में बौद्ध पर्यटन स्थलों के विकास एवं संवर्द्धन के लिए एक वर्चुअल बैठक तथा प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया। इस बैठक में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री सुरेश गोपी, पर्यटन सचिव वी0 विद्यावती और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की विशेष सचिव सुश्री ईशा प्रिया ने उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। 

बैठक में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यदि समन्वित प्रयास किया जाए तो, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य-बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। इन ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थलों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित करके भारत को प्रमुख बौद्ध पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि बौद्ध धरोहर स्थलों की पवित्रता बनी रहे और साथ ही ये दुनिया भर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहें।

एशियन डेवलपमेंट बैंक के कन्सल्टेंट निवास कोलिगी ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के 06 प्रमुख बौद्ध पर्यटक केन्द्रों जैसे, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, कपिलवस्तु, कौशाम्बी एवं संकिसा के विकास के लिए 4211 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें प्रथम चरण में सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती एवं कपिलवस्तु के लिए पीपीआर की धनराशि 2220 करोड़ रुपये तैयार कर प्रेषित किया गया है। कौशाम्बी और संकिसा चरण-2 में प्रस्ताव किया जायेगा। इसके अतिरिक्त बौद्ध परिपथ डेस्टिनेशन डेवलपमेंट रिपोर्ट भी प्रेषित की गई है। इस बैठक में भारत सरकार स्तर पर लम्बित धनराशि के बारे में भी चर्चा की गई। इसके अलावा कुशीनगर में हर साल की तरह बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से बौद्ध महोत्सव आयोजित कराये जाने का भी अनुरोध किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *