सोनभद्र। जिले में रिक्त पदों पर हो रही आंगनवाड़ी भर्ती के लिए दो महिलाओं द्वारा सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। सदर ब्लाक के मारकुंडी निवासी रेनू यादव तथा घोरावल ब्लाक की रूप पटेल ने नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। इनका आरोप है कि विभाग के कतिपय अधिकारियों द्वारा इनका नाम सूची से निकालकर अपने चहेते का शामिल कर दिया गया। इसके लिए उनसे सुविधा शुल्क की मांग की गयी। किन्तु वह देने में असमर्थता चतायी। जिससे उनका नाम हटा दिया गया। पीड़ित आवेदिकाओं ने डीएम कार्यालय पहुंच आंगनबाड़ी भर्ती में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।