बीजपुर/सोनभद्र। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की रिहंद इकाई में सोमवार की सुबह बल का 56 वां स्थापना दिवस समापन समारोह विभिन्न कार्यक्रमों के साथ उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिहंद परियोजना प्रमुख अनील कुमार श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ गीत से हुई तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड ग्राउंड में सुसज्जित चारो टुकड़ियों का निरीक्षण किया तथा परेड कमांडर ने पथ संचलन कर सलामी की अनुमति ली उसके पश्चात मार्चपास्ट करते हुए चारों टुकड़ियों के प्लाटून कमांडर सहित जवानों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी।

परेड समापन के पश्चात उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया और सीआईएसएफ के उल्लेखनीय कार्यों के बारे विस्तार से चर्चा की।
मुख्य अतिथि ने जवानों के सुरक्षा कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने संबोधन में हर संभव सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया तथा विस्तार से सीआईएसएफ के बारे में चर्चा की।अतिथियों के स्वागत सम्मान में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा म्यूजिक धुन पर गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया जो पंडाल में बैठे लोगों का मन मोह लिया। सीआईएसएफ इकाई रिहंद के कमांडो ने विभिन्न कलाओं द्वारा दुश्मनों पर फायरिंग कर सुरक्षा के प्रति संदेश दिया जो लोगों द्वारा काफी सराहा गया।कार्यक्रम में सप्ताह भर चले विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने स्मृति चिन्ह भेंट किया समापन सहायक समादेष्टा आलोक कुमार चौधरी द्वारा आगत अतिथियों के प्रति आभार प्रकट कर किया गया। इस मौके पर एनटीपीसी के संजय असाटी महाप्रबंधक,मुख्य चिकित्साधिकारी मनीषा कुलश्रेष्ठ, एजीएम एचआर वृजकिशोर पाण्डेय, अपर महाप्रबंधक गण,उप महाप्रबंधक गण, यूनियन एसोसिएशन के राकेश कुमार राय, एसएन पाठक,विद्यालय प्राचार्य गण, ग्राम प्रधान केपी पाल,विजय सिंह, प्रधान पति बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, बल सदस्यों सहित महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।