डाला, सोनभद्र / सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की सरेराह गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार को डाला नगर के पत्रकारों ने शहीद स्मारक परिसर में शोकसभा आयोजित की। पत्रकारों ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकार निडर होकर घोटालों और भ्रष्टाचार का खुलासा करते हैं, लेकिन बदमाश उन्हें निशाना बनाते हैं, जिससे उनकी जान चली जाती है।
पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जिला प्रशासन से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही, पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और बच्चों की सम्पूर्ण शिक्षा की गारंटी देने की मांग की गई।
पत्रकारों की स्वतंत्रता, सुरक्षा और संरक्षण के लिए अलग से आयोग के गठन की भी मांग उठी। इस दौरान प्रेस क्लब डाला के अध्यक्ष सनोज तिवारी समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।