सोनभद्र। सोमवार को सुबह स्थानीय प्रशानिक भवन में एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक, महाप्रबंधक, सभी विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा एनटीपीसी परिवार की इस बड़ी क्षति के दु:ख में शोक सभा आयोजित की गयी। जिसमें सभी ने स्व. श्री कुमार गौरव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

कार्यकारी निदेशक ने अपने शोक संदेश में स्व. कुमार गौरव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें मिलनसार एवं नेक दिल इंसान बताया वहीं महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने स्व. कुमार गौरव के कर्तव्य निष्ठा की तारीफ की एवं स्व. कुमार गौरव के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर परियोजना के सभी कार्यपालक एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा स्व. श्री कुमार गौरव की साजिश द्वारा हुए निर्मम हत्याकांड के विरोध में स्थानीय आईपी क्लब से नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क तक कैंडल मार्च भी निकाला गया। कार्यपालक संघ के अध्यक्ष श्री दुर्गेश ने सभी को इस दु:ख की घड़ी में एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।
ज्ञात हो कि दिनांक 08 मार्च 2025 की सुबह एनटीपीसी केरंडारी, झारखंड परियोजना के कोयला डिस्पैच विभाग के उप महाप्रबंधक, श्री कुमार गौरव अपने घर से ऑफिस जाने के लिए अपने ऑफिशियल गाड़ी में निकले थे की, रास्ते में ही उनकी गाड़ी को कुछ अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर उनपर बंदूक द्वारा फ़ाइरिंग कर दी। जिसमें उन्हें गोली लगी और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
42 वर्षीय स्व. कुमार गौरव ने एनटीपीसी सन् 2005 में एनटीपीसी में अपना कैरियर प्रारम्भ किया था। जिसके बाद उन्होंने एनटीपीसी दादरी, सिंगरौली व अंतिम में एनटीपीसी केरंडारी में भी अपनी सेवाएँ दे रहे थे। जहां वह कोयला डिस्पैच एंड बिलिंग विभाग में कार्यरत थे।
इस दु:खद घड़ी में भारत की महारत्न कंपनी एनटीपीसी की सभी परियोजनाओं में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।