सोनभद्र। अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्या के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा सांसद छोटेलाल खरवार को एनपीएस तथा युपीएस व्यवस्था समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने को ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिक्षकों द्वारा यह कहा गया कि उत्तर प्रदेश के 15 लाख कर्मचारियों सहित पूरे देश के लगभग एक करोड़ शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलने वाला सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई पेशन व्यवस्था लागू कर दी गई है तथा 1 अप्रैल से युूपीएस व्यवस्था भी लागू की जा रही है जो कि न तो शिक्षक/कर्मचारियों के हित मे हैं और न ही प्रदेश व देश हित मे है अब देश भर में एन०पी०एस० के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं एक ओर जहाँ एन०पी०एस० के तहत सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों में, किसी 1200/-तो किसी को 1800/-,3500/-4000/- पेंशन प्राप्त हो रही है। वहीं यूपीएस में शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा अपने पूरे नौकरी के दौरान वेतन से की गई कटौती को भी वापस नहीं देने की बात की जा रही है, इस यूपीएस योजना में भी एनपीएस की तरह ही अनेकों विसंगतियाँ हैं।
अटेवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के करोडों शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करवाने में संसद भवन में हम लोगों की बात को उठाएं तथा सभी शिक्षकों का सहयोग करें । सांसद ने सभी आए हुए शिक्षकों को आश्वासन दिया कि हम संसद में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए बात को उठाएंगे तथा आप सभी शिक्षकों का पूरा सहयोग किया जाएगा । सांसद को ज्ञापन देने के दौरान राजकुमार मौर्य जिला अध्यक्ष अटेवा, विनोद कुमार, अजय सिंह, रामगोपाल यादव, राजकिशोर यादव, विलियम, संजीव मौर्य, सुरेंद्र, राममूर्ति, उमा सिंह, उमाशंकर, रवि प्रकाश मौर्य, प्रेम सिंह पटेल, प्रभाशंकर मिश्रा, अरुण तिवारी, राधेश्याम पाल, बिहारी लाल गुप्ता, राजकुमार उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, गोपाल सिंह कुशवाहा के साथ-साथ सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।