पटना। रविवार को एनटीपीसी बाढ़ में आयोजित “वॉक विथ द लीडर” वॉकथॉन से पहले स्वर्गीय डीजीएम कुमार गौरव को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे एनटीपीसी अस्पताल परिसर में हुई, जहां कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने दिवंगत अधिकारी के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।
इस वॉकथॉन का आयोजन आह्वान नीति के तहत किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी बाढ़ के कार्यकारी निदेशक जी. श्रीनिवास राव उपस्थित रहे। उन्होंने वॉकथॉन स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताया और सभी को वॉक करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी बाढ़ अस्पताल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीएमओ श्री अनिल सोमकुवर ने वॉक करने के फायदे गिनाए और सभी से खासकर युवा अधिकारियों से वॉक करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवान, अधिकारीगण और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।