पटना । शनिवार को एनटीपीसी बाढ़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना में कार्यरत महिला कर्मचारियों को प्लांटर और किताबें प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यकारी निदेशक जी श्रीनिवास राव ने सभी महिला कर्मचारियों को महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। कार्यकारी निदेशक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की समाज में भूमिका, संघर्ष और उपलब्धियों को रेखांकित करता है।

इस अवसर एनटीपीसी बाढ़ अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रिमा सोवपरि ने ‘’सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता” विषय पर प्रेजेंटेशन दिया। कार्यक्रम के दौरान केक भी काटा गया। साथ ही महिला कर्मचारियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव भी प्रदान किए।
कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक के आलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
