धनबाद । राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गुवाहाटी में आयोजित पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के संयुक्त राजभाषा सम्मेलन सह पुरस्कार वितरण समारोह में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की अध्यक्षता में गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) धनबाद को पूर्वी क्षेत्र में तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नराकास धनबाद के अध्यक्ष कार्यालय बीसीसीएल की ओर से नराकास सचिव दिलीप कुमार सिंह, प्रबंधक (राजभाषा) ने असम के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के हाथों यह सम्मान प्राप्त किया।दिलीप कुमार सिंह को उनके विशेष योगदान के लिए इस अवसर पर एक प्रशस्ति प्रत्र भी दिया गया।
निदेशक (कार्मिक)मुरली कृष्ण रमैया के साथ दिलीप कुमार सिंह ने आज यह सम्मान अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) समीरन दत्ता को उनके कक्ष में सौंपा। अवसर पर सीएमडी सचिवालय सेक्रेटरी एस.के. चटर्जी के साथ जनसंपर्क विभाग के प्रमुख उदयवीर सिंह भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि बीसीसीएल नराकास का अध्यक्ष कार्यालय है और सीएमडी इसके अध्यक्ष हैं।बीसीसीएल की इस उपलब्धि पर सभी कर्मचारियों को गर्व है और यह सम्मान उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है।समीरन दत्ता ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी और भविष्य में राजभाषा और कंपनी द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों में भी इसी प्रकार की उत्कृष्टता बनाए रखने की आशा व्यक्त की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।