लातेहार, – पी.वी.यू.एन.एल. (पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड) की बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत लातेहार पुलिस को पांच टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल प्रदान की गईं।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आर. के. सिंह ने पुलिस अधीक्षक,लातेहार को वाहन सौंपते हुए कहा कि इन बाइकों से पुलिस की गश्ती गतिविधियां अधिक प्रभावी होंगी। साथ ही, लातेहार जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच आसान होगी,जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, लातेहार ने पीवीयूएनएल के इस सहयोग की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बनहरदी कोयला परियोजना के महाप्रबंधक के. चंद्रशेखर, अपर महाप्रबंधक आर.बी. सिंह,उप महाप्रबंधक सिद्धार्थ शंकर,जीवनेंदू महापात्र,अमरेश चंद्र राउल, वशिष्ठ प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।