भदोही। प्रोजेक्ट इनेबल स्मार्ट क्लास के अंतर्गत जीबीटीसी ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण भारत में अपनी 32 वें स्मार्ट क्लास का शुभारंभ मॉडल प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर, ब्लाक औराई ,जनपद भदोही में किया गया। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो शिक्षा को डिजिटल क्रांति से जोड़ने का प्रयास है। इस पहल में एक संपूर्ण डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है जिसमें सुरक्षा अलार्म भी शामिल है। विशेष रूप से तैयार की गई प्रक्रिया के तहत बाल संसद के माध्यम से बच्चों को सशक्त बनाया जाएगा तथा छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें नेतृत्व करने एवं व्यवस्था बनाए रखने का अवसर दिया जाएगा जीबीटीसी ट्रस्ट का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण डिजिटल सुविधा पहुंचाना है जिससे सीखने की प्रक्रिया आनंददायक और शिक्षण अधिक कुशल एवं लक्ष्य और उन्मुख बन सके। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपेंद्र नारायण सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही, विशिष्ट विशिष्ट अतिथि रमाकांत सिंह सिंगरौल, खंड शिक्षा अधिकारी औराई उपस्थित रहे। इस अवसर पर जीबीटीसी ट्रस्ट के संस्थापक किरणदीप संधू सह–संस्थापक देवेश मोहन प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौमित्र दुबे के सानिध्य में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस अवसर पर जीबीटीसी ट्रस्ट के जिला समन्वयक दुर्गेश शुक्ल उपस्थित रहे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।