इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग मे नवाचार की कार्यशाला का समापन

सोनभद्र।राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग में एक सप्ताह के कार्यशाला का आयोजन दिनांक 3 मार्च  2025 से 7 मार्च 2025 तक किया गया । कार्यक्रम की अंतिम दिन  आई.आई.आई.टी. डी. एम. कुन्नूर के डॉ. विनय तिवारी  , बी. बी. ए. यू. लखनऊ  के डॉ.मंगलदीप ने विवाडो एवं मैटलैब का प्रयोग करते हुए फिल्टर डीजाइन , इमेज प्रोसेसिंग, सिग्नल प्रोसेसिंग पर हैंड्स ऑन करते हुए प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर   जेके इंस्टीट्यूट प्रयागराज के प्रो. तरुण गुप्ता ने छात्रों को वी यल एस आई सर्किट की जानकारी दी। 

संयोजक डॉ० डी. के. त्रिपाठी ने बताया कि इस संकाय विकास कार्यक्रम में  5 से अधिक संस्थाओं के 70 सहायक प्राध्यापकों, शोध छात्रों , इंजीनियरिंग  छात्रों ने प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम में आईआईटी एन आई टी, केंद्रीय विश्वविद्यालय  के 10 प्राध्यापकों ने विभिन्न नवाचारों पर व्याख्यान दिया । कार्यक्रम के समापन समारोह में कुलसचिव डॉ आमोद तिवारी अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ हिमांशु कटियार ने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की  l कार्यक्रम का संचालन प्रशांत पांडे तथा डॉ पीके वर्मा ने किया। संस्था के निदेशक प्रोफेसर जीएस तोमर ने संकाय विकास कार्यक्रम को मानविकी विकास के क्षेत्र में योगदान के लिए सराहा। छात्र-छात्राओं ने एएमडी xylinx के ट्रेनर द्वारा हार्डवेयर इंप्लीमेंटेशन की सराहना किया।  

कार्यक्रम के सफल आयोजन में  डॉक्टर अभिनव,  दीपक,  सिकंदर, भावना त्रिवेदी,  अमरीश त्रिपाठी शांतेश्वर, आशीष, राहुल का योगदान सराहनीय रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *