आई.एस.पी. ने सी.एस.आर. के तहत 13 महिलाओं को वितरित किया पिंक ई-रिक्शा

आसनसोल ।इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर के आस पास रहने वाली तेरह वंचित महिलाएं अपनी सशक्तिकरण की कुंजी पाकर उत्साहित थीं क्योंकि  आईएसपी के निगमित सामाजिक दायित्व  (सीएसआर) विभाग ने हरेक को एक गुलाबी ई-रिक्शा (टो टो) देकर उन्हें स्थायी आजीविका का अवसर प्रदान किया।

आईएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने स्पोर्ट्स हाउस परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में इन 13 महिलाओं को उनके ई रिक्शा की चाबियां सौंपी।

इन लाभार्थियों का चयन आई एस पी एस सी-एस टी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आस पास रह रहे अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति महिलाओं में से  सावधानीपूर्वक किया गया, ताकि सहायता सही जरूरतमंदों तक पहुंचे।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (एचआर) उमेंद्र पाल सिंह ने कहा कि इन पिंक ई-रिक्शों का वितरण महिला लाभार्थियों की आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे वे सम्मानजनक आजीविका कमा सकेंगी और अपने परिवारों के कल्याण में योगदान देंगी।

मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह पहल सेल-आईएसपी की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता और क्षेत्र में समावेशी विकास को बढ़ावा देने की उसकी निष्ठा को दर्शाती है।

इस कार्यक्रम का समन्वय सीएसआर टीम ने किया, जिसमें एजीएम (एचआर) पवन कुमार सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) अभिषेक शौर्य शामिल थे।

“पिंक टो टो” आर्थिक और सामाजिक उत्थान के उपकरण के रूप में कार्य करते हैं। यह पहल स्व-रोजगार के माध्यम से महिलाओं को स्थायी आजीविका कमाने में सक्षम बनाते हुए वित्तीय स्वतंत्रता का मार्ग प्रदान करती है। बेहतर गतिशीलता उन्हें बाजार, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा तक पहुंचने की सुविधा देती है जिससे महिलाओं के सामाजिक दर्जे को बढ़ाती है और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करती है। 

पहल का उद्देश्य गरीबी के चक्र को तोड़ना और समानता को बढ़ावा देना है। सेल-आईएसपी का यह प्रयास वास्तविक बदलाव लाकर महिलाओं को एक बेहतर भविष्य के लिए सशक्त बना रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *