झंकार महिला मंडल ने की वंचित महिलाओं के लिए ‘गामिनी ड्राइविंग स्कूल’ की शुरुआत

नागपुर। महिलाओं के सशक्तिकरण और वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए झंकार महिला मंडल, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, नागपुर ने वंचित महिलाओं के लिए ‘गामिनी ड्राइविंग स्कूल’ की  शुरुआत  की। इस ड्राइविंग स्कूल का उद्घाटन आज झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आभा द्विवेदी के हाथों संपन्न हुवा। इस पहल के माध्यम से एक ओर जहाँ  महिलाओं में कौशल विकास के साथ आत्कोमनिर्भरता बढ़ेगी वहीँ उन्हें रोजगार के अवसर मिलने से वित्तीय स्वतंत्रता भी बढ़ेगी।

उद्घाटन समारोह में झंकार महिला मंडल की उपाध्यक्ष सर्व श्रीमती रोजलिन घोष, रीना पांडे, डॉ सोनाली म्हेत्रे, भारतीय युवा कल्याण संस्थान के श्री सिरिल खिस्ती (अध्यक्ष), श्रीमती शिल्पा मिराशी (निदेशक), सुश्री सयानी भट्ट, सशक्तिकरण प्रशिक्षक, मोहम्मद आरिफ, तकनीकी प्रशिक्षक, ड्राइवर बेन, बसेरा तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, सामुदायिक नेता और बड़ी संख्या में उत्साही महिला लाभार्थी प्रमुखता उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती आभा द्विवेदी ने कहा की, “ड्राइविंग कौशल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना उनकी स्वतंत्रता और सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के साथ, हमारा लक्ष्य समाज के सोच को बदलते हुए, वंचित महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका बनाना है।”

‘गामिनी ड्राइविंग स्कूल’ आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि की महिलाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण, लाइसेंसिंग सहायता और नौकरी दिलाने में सहायता प्रदान करेगा। ड्राइविंग स्कूल में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस पहल के अंतर्गत कैब सेवाओं, लॉजिस्टिक्स और निजी परिवहन जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की खोज पर भी ध्यान केंद्रित किया जायेगा। इस पहल में ड्राइवर बेन, बसेरा और भारतीय युवा कल्याण संस्थान, नागपुर का भी प्रमुखता से सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *