सी0एम0 डैशबोर्ड उपलब्ध फ्लैगशिप कार्यक्रम एवं जन शिकायत की आयुक्त ने की समीक्षा

सोनभद्र। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मिर्जापुर / नोडल अधिकारी जनपद सोनभद्र बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री के निरीक्षण की अनुपालन आख्या एवं सी0एम0 डैशबोर्ड उपलब्ध फ्लैगशिप कार्यक्रम एवं जन शिकायत की मासिक समीक्षा बैठक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की गयी। इस दौरान मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से करने के साथ ही अस्पताल से ही दवा उपलब्ध करायी जाये। गंभीर स्थिति में मरीजों को अन्यत्र जगह रेफर करने के बाद, उससे वार्ता कर सम्बन्धित अस्पताल में पहुंचने की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश सम्बन्धित कों दियें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहाकि जनपद में जन्में बच्चों की सूचना भी तैयार रखी जाये, किस महीने में कितने बच्चों ने जन्म लिया है। इसी प्रकार से प्रभारी मंत्री द्वारा पूर्व में सम्बन्धित विभाग को महुआ, चिरौजी आदि के पौधे लगाने के अनुपालन की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभाग से रोपित पौधों की समीक्षा की गयी, जिस पर बताया गया कि पौधों का रोपण किया जा चुका है, कुछ स्थानों पर पानी के अभाव में पौध रोपण करना शेष है, पानी उपलब्ध होने पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा जनपद  में बनाये गये सरोवरों पर सहिजन व अन्य पौधों का रोपण कराते हुए उसकी सुरक्षा व संरक्षण भी किया किया जाये, जिससे भविष्य में बड़ा वृक्ष होकर छाया भी दे सकें।

 शिक्षा विभाग की समीक्षा कर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को जूते, मोजे, बैग आदि उपलब्ध करायी जा रही सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा कि जनपद में परिषद विद्यालयों के बच्चों को जूते, मोजे, बैग, धनराशि आदि का लाभ न मिलने की शिकायत मिली है। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कुछ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आधार न बन पाने की वजह से इन लाभों से वंचित हैं, जिसके लिए सम्बन्धित विभागों को जन्म प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। जन्म प्रमाण-पत्र बनने से आधार कार्ड बन सकेगा, जिससे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगें। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं का आधार बनाने के लिए जिन विभाग के स्तर से जन्म प्रमाण-पत्र जारी किया जाना है, वो प्राथमिकता के आधार पर सम्बन्धित को रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें, जिससे जन्म प्रमाण-पत्र के जरिये आधार बन सके और इनकों परिषदीय विद्यालयों में मिलने वाले लाभों से लाभान्वित किया जा सकें। इस कार्य के लिए सम्बन्धित विभाग सूची तैयार करते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर जन्म प्रमाण-पत्र के कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा की स्थिति में जिस स्तर पर लापरवाही व शिथिलता पायी जायेगी, उनके खिलाफ कार्यवाही  की जायेगी।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि पी0एम0 कुसुम योजना के तहत किसानों को कैंप लगाकर जानकारी दी जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना से लाभान्वित हो सकें, उन्होंने कहा कि सांवा, कोदो आदि की खेती के लिए जिन कृषक बंधुओं को बीज के कीट उपलब्ध कराये गये हैं, सम्बन्धित विभाग उसका निरीक्षण हर हाल में करना सुनिश्चित करेंगंे। जनपद में स्थापित गो-आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए कहाकि आगामी गर्मी को देखते हुए गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, इसके लिए जनपद में चारागाह की जमीन को चिन्हित करते हुए हरे चारा को उगाया जाये। जनपद में चल रहे आवास सर्वे के कार्य में तेजी लाया जाये, आवास का सर्वे चल रहा है के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए, जिससे गांव के गरीब पात्रों को चयनित करते हुए उन्हें आवास योजना से लाभान्वित किया जाये। 

उन्होंने कहा कि जुगैल गांव में जिनका घर खपरैल से बना है, उनकी पात्रता की जॉच के आधार पर आवास देने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये, इस कार्य में सम्बन्धित अधिकारी गांव में कैम्प लगाकर गरीब पात्रों की सूची बनाकर चयनित करना सुनिश्चित करंेंगें। मनरेगा योजना के तहत जनपद के मजदूरों को रोजगार दिया जाये, जिससे उनके जीवनकोपार्जन के लिए उनको समस्या का सामना न करना पड़ें, मनरेगा मजदूरों के मजदूरी का भुगतान की कार्यवाही समय से किया जाये।

पंचातय राज विभाग की समीाक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक बाजार लगने वाले स्थल को चिन्हित करते हुए वहां पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने के साथ ही लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया जाये। इसी प्रकार से शहरों में भी स्थल का चयन करते हुए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाये। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना योजना के तहत जो भी शादी करायी जा रही है वह प्राथमिकता में से एक है, इसलिए शादी के लिए जोड़ों का आवेदन के बाद सत्यापन का कार्य गंभीरता पूर्वक किया जाये। पूर्व में शिकायतों सुनने को मिलती हैं कि जिनकी शादी पूर्व में हुई हैं, ऐसे भी जोडों की शादी करा दी जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए सत्यापन का कार्य बखूबी तरीके से किया जाये। सामूहिक विवाह के सत्यापन में जिस स्तर पर शिथिलता बरती जायेगी, शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि भ्रमण के दौरान मनबसा गांव में कोटेदार द्वारा लाभार्थियों से 10 रूपये लेने की शिकायत मिली है, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा क्षेत्रों का भ्रमण/निरीक्षण नहीं किया जाता है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये हैं। विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रान्सफार्मर खराब होने पर न काफी दिनों बाद बदलने की शिकायत रहती है, जिस पर उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि ट्रान्सफार्मर खराब होने की दशा में निर्धारित समय के अन्दर बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहाकि पर्यटन के दृष्टिगत धंधरौल बांध पर आने-जाने वाले पर्यटकों के लिए बेंच का निर्माण कराया जाये, जिससे पर्यटक आकर्षित हो सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के लिए पर्यटन से जुड़े परियोजनों के निर्माण कार्य में तेजी लाया जाये, इसके लिए सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण में होने वाली समस्या का समाधान करें। जनपद में आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा भी एकत्रित किया जाये, जिससे आकलन किया जा सके। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद में हर घर नल से जल परियोजना के कार्य में जल्द से जल्द पूरा करते हुए प्रत्येक घरों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये। जिन क्षेत्रों में हर घर नल से जल योजना के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है, वहां पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कैम्प का आयोजन कर लोगों को इसी पानी को उपयोग करने के लिए जागरूक करें। जहां पर फ्लोराइड की मात्रा अधिक है, वहां पर जल जीवन मिशन के तहत पानी उपलब्ध कराने के लिए योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जो भी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और जो भी सड़क निर्माण में सामग्री उपयोग किया जा रहा है उस सामग्री के गुणवत्ता की जॉच अवश्य करायें। इस मौके पर जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर रमेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, प्रभागीय वनाधिकारीगण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी  हेमेन्त सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।  

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *