सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विकासखंड अंतर्गत चुर्क न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बिजरी के प्रांगण में बुधवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अकादमी रिसोर्स पर्सन आशा भारती द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया । छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया । बतौर मुख्य अतिथि एआरपी आशा भारती ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक बुनियादी शिक्षा की प्रथम सीढ़ी है । आज बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता में तेजी से वृद्धि हो रही है जिससे अब अभिभावकों का रुझान सरकार के परिषदीय विद्यालयों की तरफ बढ़ रहा है । परिषदीय बच्चे विद्याज्ञान, नवोदय विद्यालय की परीक्षा में प्रवेश कर अपना लोहा मनवा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विद्यालयों का कायाकल्प आधुनिक उपकरण, लैपटॉप, टैबलेट ,विज्ञान किट, गणित किट ,पठन-पाठन हेतु सहायक सामग्री मुफ्त किताबें, आधुनिक लाइब्रेरी ,किचन सेट आदि के साथ बच्चों को मध्यान्ह भोजन, दूध, फल आदि सुविधाएं देने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु एस आर जी, एआरपी , डीसी एवं शिक्षण संकुल जैसे पदों का गठन करके परिषदीय शिक्षकों को समय-समय पर ऊर्जावान कर शिक्षा की गुणवत्ता में निखार लाने का काम किया है । छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में डांडिया नृत्य पर सभी झूम उठे तो वही अपनी मधुर गीत एवं विभिन्न गीतों पर नृत्य से आगंतुकों का मन मोह लिया । बच्चों द्वारा निजी विद्यालयों द्वारा मनमानी फीस वसूली को लेकर मंचन किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि कुंजलता त्रिपाठी ने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की तारीफ करते हुए बच्चों की जमकर सराहना किया और कहा कि सरकारी विद्यालयों में बच्चे खेलकूद मौज मस्ती के साथ-साथ अपना ध्यान पढ़ाई की ओर ले जा रहे हैं जिसका पूरा श्रेय हमारे शिक्षकों को जाता है । सहायक अध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश पांडे ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों द्वारा विभिन्न विभागीय के कार्यों को करते हुए भी शिक्षा की अलख जगाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है उन्होंने जिले की प्रथम महिला एआरपी आशा भारती को महिला शिक्षिकाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया । प्रधानाध्यापिका अंजू यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका फैहमीदा जैदी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान सुनीता सिंह शिक्षिका संगीता , विजेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।