आसनसोल। इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर के सी आई एस एफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ) इकाई द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एन डी आर एफ) 2nd बटालियन हरिनघटा (पश्चिम बंगाल) के साथ संयुक्त मल्टी एजेन्सी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
यह कार्यवाही आई एस पी बर्नपुर संयंत्र के एस एम एस (स्टील मेल्टिंग शॉप) के अर्न्तगत एल एच एफ #2 के कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट तथा इससे आगजनी होने के कारण फॅसे हुई कार्मिको को सुरक्षित बाहर निकालने तथा अग्नि दुर्घटना पर नियंत्रण कायम करने व आवश्यक कदम उठाये जाने से संबंधित सभी विभागो तथा रिस्पॉन्डर द्वारा इकाई के आपदा प्रबंधन योजना के अनुरूप कार्यवाही को कमवार अंजाम देने की प्रर्दशन स्वरूप प्रस्तुत किया गया । मॉक ड्रिल के तहत एन डी आर एफ की मदद से उचॉई में फसे हुए सभी पीड़ित कर्मियो को रोप रेस्क्यू विधि द्वारा स्ट्रेचर लेंसिंग तथा फ्लांईग फॉक्स के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रर्दशन भी किया गया।

उक्त संयुक्त मल्टी एजेन्सी मॉक ड्रिल में सी आई एस एफ के सुरक्षा, अग्निशमन विभाग के बल सदस्य, लोकल पुलिस, अस्पताल के कर्मी, आई एस पी के सुरक्षा विभाग, स्टील मेल्टिंग शॉप तथा अन्य विभाग के साथ एन डी आर एफ 2nd बटालियन हरिनघटा (पश्चिम बंगाल) के साथ कुल 157 लोगो ने भाग लिया।
उक्त संयुक्त मल्टी एजेन्सी मॉक ड्रिल में ई डी (प्रोजेक्ट्स) सुरजीत मिश्रा, ई डी (एच आर) उमेंद्र पाल सिंह, महा प्रबंधक (एस एम एस) आनंद कुमार, महा प्रबंधक (सुरक्षा) प्रणव कुमार पॉल की उपस्थिति में आई एस पी बर्नपुर के सी आई एस एफ यूनिट के वरिष्ठ अधिकारियों के देख रेख में विधिवत एवं सुचारू रूप से सफलता पुर्वक सम्पन्न किया गया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।