रेणुकूट। हिण्डाल्को में दिनांक 4 मार्च से मनाये जा रहे सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन बुधवार दिनांक 5 मार्च को सेफ्टी क्वीज (सुरक्षा पहेली) प्रतियोगिता का आयोजन संविदाकार कर्मचारी तथा हिण्डाल्को कर्मचारी के लिए ट्रेनिंग सेंटर में किया गया। फाइनल के लिए 4 टीमों को चयनित किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन आर0एस0 तिवारी ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक रिडक्सन प्लान्ट के कामता प्रसाद गुप्ता थे।

संविदाकार सेफ्टी क्वीज (सुरक्षा पहेली) प्रतियोगिता में रिडक्सन प्लान्ट की टीम के संविदा श्रमिक शिवराज सिंह (मेसर्स अनिता स्क्रैप), प्रभात मोहन (मेसर्स भुल्लन), सुनिल कुमार शाह (मेसर्स अनिता स्क्रैप) ने प्रथम स्थान, फैब्रिकेशन प्लान्ट की टीम के अनिर्बन (मेसर्स एलिना), विकास कुमार (मेसर्स अवतार पेपर), रवि कुमार (मेसर्स एलिना) ने द्वितीय स्थान तथा अल्युमिना प्लान्ट की टीम के अश्विनी गुप्ता (मेसर्स जनरल कन्सट्रक्सन), शिव नारायन पाल (मेसर्स जायसवाल ब्रदर्स), सुनिल गोस्वामी (मेसर्स वीनस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिण्डाल्को कर्मचारी सेफ्टी क्वीज (सुरक्षा पहेली) प्रतियोगिता में अल्युमिना प्लान्ट की टीम के राहुल शर्मा, विशाल सिंह व आदित्य शर्मा ने प्रथम स्थान, फैब्रिकेशन प्लान्ट की टीम के कुन्दन, धर्मेन्द्र निसाद व सुधीर कुमार ने द्वितीय स्थान तथा यूटिलिटीज़ एण्ड ब्वायलर की टीम के खुशबुद्दीन अंसारी, आर0के0 यादव एवं प्रमोद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में कर्मचारियों के लिए सुरक्षा कविता प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेनिंग सेंटर में किया गया। जिसमें चार टीमों के आठ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी स्वरचित कविताओं को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक महाप्रबंधक जनसंपर्क यशवंत कुमार, लीगल हेड विवेक कुमार व एचआर विभाग के एस0के0 ब्रह्ममचारी ने अल्युमिना प्लांट के ओ0पी0 चौबे को प्रथम, ब्वायलर के ए0के0 चावरिया को द्वितीय व यूटिलिटीज़ के सुरेश खरवार को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया। प्रतियोगिता का संचालन सुशील पाण्डेय ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।