स्वास्थ्य एवं सुरक्षा” विकसित भारत के लिए आवश्यक -आरपी सिंह

रेनुसागर में राष्ट्रीय सुरक्षा माह की भव्य शुरुआत

अनपरा।हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह की भब्य शुरुआत कारखाना परिसर स्थित सुरक्षा लाॅन में हुई। समारोह के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह ने फीता काट कर उदघाटन किया। तत्पचात भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुरक्षा ध्वज फहराकर सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये हिण्डालको समूह के प्रबन्ध निर्देशक का सुरक्षा संदेश प्रसारित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने सुरक्षा जागरुकता माह के आयोजन को सम्बोधित करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदाकर्मियों को 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि  हमारा प्रबन्धन सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है, शून्य दुर्घटना से एक कदम आगे जीरो हार्म हमारा लक्ष्य होना चाहिए।उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य एवं सुरक्षा” विकसित भारत के लिए आवश्यक है।संस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि उच्च गुणवत्ता, सुरक्षा, स्वस्थ्य वातावरण के उन्नयन के प्रति कार्य करना है। मुख्य अतिथि ने कहा कि कोई भी कर्मी असुरक्षित तरीके से कार्य कर रहा हो तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उसे समझायें कि वह सुरक्षित तरीके से कार्य करे। 

इसके पूर्व मंच का संचालन कर रहे सुरक्षा विभाग के प्रभारी अरविंद सिंह   ने उपस्थित  सभी  अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार ब्यक्त करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा माह में होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम समापन के पूर्व  जागरुकता हेतु सुरक्षा रथ को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से हिण्डालको रेनुसागर के वरिष्ठ अधिकारी मनीष जैन,जगदीश पात्रा,विभु पात्रा, नवींद्र पाठक,  समीर  आनंद, संदीप यावले,आशुतोष सिंह, मृदुल भारद्वाज,  कर्नल जयदीप मिश्रा, ललित खुराना,सुधाकर अन्नामलाई, निखिल जैन,अनिल शर्मा एवं राशीद शेख ,अभिनीत सिंह,शैलेश श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के अलावा मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी सहित तमाम श्रमिक गण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *