मुजफ्फरपुर।एनटीपीसी कांटी में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाएगा । प्रातः सुरक्षा पार्क में मधु एस., परियोजना प्रमुख ने सुरक्षा घ्वज फहराया एवं उपस्थित सारे कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि हम परिवार के साथ-साथ संस्था एवं देश के प्रगति में अपना योगदान दे सके। इस वर्ष की सुरक्षा थीम है “सुरक्षा और स्वास्थ्य – विकसित भारत के लिए अत्यावश्यक”। सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन सप्ताह भर किया जाएगा।
इस मौके पर तापस साहा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवम प्रचालन), अभिषेक जैन, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), विभागाध्यक्ष, सीआईएसएफ के कर्मचारीगण, कामगार बंधु इत्यादि लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।