सुरक्षा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं , बल्कि यह हमारी कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा – परियोजना प्रमुख प्रबल मंडल
गाडरवारा । संरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनटीपीसी गाडरवारा में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समारोह का शुभारंभ 4 मार्च 2025 को हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख प्रबल मंडल (हेड ऑफ प्रोजेक्ट) सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में सुरक्षा ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (ओएंडएम) ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलाई।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख प्रबल मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हमारी कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें और एक सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (ओएंडएम); सेट्टी रामकृष्णन कार्तिकेयन, अपर महाप्रबंधक (टीएस); मनीष अग्रवाल, प्रभारी (मेंटेनेंस); दया शर्मा, अपर महाप्रबंधक (एचआर); आलोक रंजन बेहरा, अपर महाप्रबंधक (संरक्षा) , स्नेह कुमार पांडेय, उप कमांडेंट (सीआईएसएफ); एवं अन्य अधिकारीगण एवं सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।