पकरी बारवाडीह कोयला खदान ने 67वें वार्षिक सुरक्षा सप्ताह 2024 में रचा इतिहास,जीते 9 प्रतिष्ठित पुरस्कार

हजारीबाग ।केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) क्षेत्र की प्रमुख खदान, पकरी बारवाडीह कोयला खनन परियोजना ने 67वें वार्षिक सुरक्षा सप्ताह 2024 में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए कुल 9 पुरस्कार अपने नाम किए। यह CCL क्षेत्र में किसी भी एक खदान द्वारा जीते गए सर्वोच्च पुरस्कारों का रिकॉर्ड है।

यह प्रतिष्ठित सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जहां पकरी बारवाडीह को सुरक्षा मानकों, व्यावसायिक स्वास्थ्य और संचालन उत्कृष्टता के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस भव्य पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन मगध-संघमित्रा क्षेत्र में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उज्जवल ताह, महानिदेशक, खदान सुरक्षा (CIM) उपस्थित रहे। उनके साथ DGMS के वरिष्ठ अधिकारी, CCL के CMD एवं निदेशकगण, NTPC के RED (कोल माइनिंग), DVC के ED (कोल माइनिंग), हिंडाल्को और टाटा स्टील के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। ओवर ऑल पुरस्कार – समूह A ओपन कास्ट व्यावसायिक स्वास्थ्य सर्वश्रेष्ठ आउटसोर्सिंग MDO कार्य कुशलता का मानक प्रकाश व्यवस्था डोजर संचालन उपविजेता सर्वश्रेष्ठ HEMM बेड़े प्रबंधनक्रशर, फीडर ब्रेकर और CHP संचालन तीसरा पुरस्कार मॉडल प्रस्तुति

इस अद्वितीय प्रदर्शन ने पकरी बारवाडीह खदान की सुरक्षा प्रतिबद्धता, संचालन क्षमता और नवाचार में श्रेष्ठता को प्रदर्शित किया है। यह उपलब्धि खदान कर्मियों की कड़ी मेहनत और सुरक्षित खनन प्रक्रिया को लेकर अपनाई गई सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों का प्रमाण है।

यह ऐतिहासिक सफलता क्षेत्र की अन्य खदानों के लिए भी एक प्रेरणादायक मानक बन गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *