करमा ( सोनभद्र ) करमा थाना परिसर में रविवार को क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पांडे की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों ने भाग लिया। क्षेत्राधिकारी पांडे ने आगामी हिंदू मुस्लिम होली,एवं रमजान को आने वाले त्योहारों के बारे में क्षेत्र की समस्याओं से जुड़ी जानकारी हासिल की। बताया कि यह दोनों त्यौहार हिंदू और मुस्लिम भाइयों का महत्वपूर्ण त्यौहार है जिनको हम शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। उन्होंने अपनी चर्चा में क्षेत्र से आए सभी लोगों से कहा कि अगर कहीं भी कोई समस्या आई तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं जिससे उस समस्या का निदान तत्काल किया जा सके। पिछले वर्ष की तरह भी इस वर्ष 84 स्थान पर होलिका दहन किया जाएगा क्षेत्र के सभी जगह पर हमारी पुलिस सक्रियता से तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी जगह से कोई समस्या समझ में आए तो तत्काल हमें अथवा पुलिस को सूचित करें जिससे उसका निदान किया जा सके। इस मौके पर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित सभी पुलिस स्टाफ , ग्राम प्रधान सहित संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।