डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, सुविधाओं की ली जानकारी

सोनभद्र। डीएम बी0एन0 सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार को जिला कारागार का निरीक्षण किये। श्री सिंह ने जिला कारागार के कैदियों से मिलकर उनसे वार्ता किया और उनको उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कैदियों से सरलता व सुगमता पूर्वक वार्ता कर कारागार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही भोजन, नाश्ता, स्वास्थ्य चिकित्सा,पीने के पानी आदि की गहनता पूर्वक जायजा लिया। महिला कैदियों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली ।
   उन्होंने कहा कि जो महिला कैदी काफी बुजुर्ग हैं, उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने जिला कारागार के हातों के बैरकों में बारी-बारी से स्वयं जाकर कैदियों की स्थिति को देखा और वार्ता कर उनके परिवारों को मिलने-जुलने में हो रही दिक्कतों के बारे में पूछा, तो कैदियों द्वारा बताया गया कि यहां इस प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है। जिला जेल के चिकित्सालय का निरीक्षण किये और चिकित्सकों से कैदियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए रोजाना बैरक अस्पताल में चिकित्सकों के आने-जाने की स्थिति का जायजा लिया।
  जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, प्रभारी जेलर शशांक पटेल, डिप्टी जेलर अखिलेश पाण्डेय, गंगा प्रसाद सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *