शिवद्वार धाम में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व

घोरावल,सोनभद्र। स्थानीय तहसील में स्थित शिव पार्वती मंदिर सत्तद्वारी (शिवद्वार धाम) पर शिवरात्रि महापर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया बताते चले कि शिवद्वार धाम जनपद का अति लोकप्रिय मंदिर है जहां शिवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर बहुत बड़ा मेला का आयोजन होता है। जिसमे लगभग लाखो भक्तो का भीड़ लगता है। प्रशासन कि ओर से पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, विकाश खंड, राजस्व एवं आपदा विभाग इत्यादि के संयुक्त टीम के शकुसल प्रयास से मेला संपन्न हुआ। वही मंदिर प्रबंध समिति शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति कि ओर से भव्य प्रसाद (भंडारे) का आयोजन कराया गया। जिसमे संस्था के संरक्षक क्रांति ब्रह्मा अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीकांत दुबे, सचिव शिवनारायण सिंह सदस्यगण सर्वेश, शिवप्रसाद, कुंजबिहारी, ठाकुर प्रसाद, रामनिहोर, विनीत ,अमित, सूर्यकांत, सुप्रीत, राजन आदि संस्था से लगे वालंटियर के सहयोग से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

बताते चलें कि जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। मंदिर प्रांगण में भक्तों द्वारा शांति पूर्वक दर्शन पूजन का क्रम चला। मंदिर परिसर में अनियमित रूप से दुकान लगने से भक्तो को असुविधाओं और कठिनाइयों का  सामना भी करना पड़ा। श्रावण मास में आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर द्वारा भक्तो के सुविधाओं को देखते हुए स्वयं मंदिर पर मेला का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर से सभी दुकानों को हटवा दिया गया था। लेकिन इस महाशिवरात्रि पर्व पर कुछ लोकल प्रशासन के लापरवाही से दुकानों को नहीं हटवाया गया। सफाई कर्मचारी और पुलिस बल के अथक परिश्रम से मेले को सकुशल संपन्न करवाया गया। मंदिर संस्था कि ओर से मांग उठी कि श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाना अति आवश्यक हैं। जिससे भक्तों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उक्त मेला व्यवस्था में एसडीएम घोरावल राजेश कुमार सिंह, तहसीलदार नटवर सिंह, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, एसएचओ कमलेश पाल,चौकी प्रभारी शिवद्वार रामग्यान यादव, प्रधान सियाराम यादव, अमित, श्रीकांत, रविंद्र, राजन, सुप्रीत, रामनिहोर समेत आदि सेवा भाव में उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *