अधिकारियों के मिली भगत से कोटे की दुकान का गलत तरीके से हुआ चयन

 समूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, दिया पत्र

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को करमा ब्लॉक क्षेत्र के कसया कला गांव निवासी समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि अधिकारियों व दूसरे समूह की महिलाओं द्वारा गलत तरीके से समूह का चयन करते हुए सस्ते गल्ले कोटे की दुकान का चयन कराया गया। जिसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए एडीएम को पत्र देकर मामले की जांच करने की मांग उठाई। समूह की महिलाओं में अंजू व पूजा ने बताया कि जनवरी माह के 28, 29 तारीख को ग्राम पंचायत के दूसरे टोले में बैठक करके अधिकारियों द्वारा अपने चहेते व नए समूह के सखी को कोटे की दुकान का चयन कर दिया गया है। पूर्व में भी इस तरह की बैठक की गई जिसका विरोध करने पर वह स्थगित कर दिया गया था। पुनः दोबारा वह गलती अधिकारियों के मिली भगत से की गई। जिसमें 1 वर्ष पहले के समूह का नाम चयन के बाद काट कर चोरी छुपे बैठकर सस्ते गल्ले कोट की दुकान का चयन कराया गया। मामले की जांच कर सही तरीके से समूह की महिलाओं को सस्ते गले कोट की दुकान का चयन कराने की मांग किया गया। इस मौके पर अंजलि, विमल,  हीरावती, पूजा, भगवती, अनीता, सीता, शीला, गीता, उर्मिला, शांति, चांदनी, पूनम, चम्पा आदि मौजूद।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *