मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्राम पंचायत बघुआरी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सोनभद्र। दर्जनों की संख्या में ग्राम पंचायत बघुआरी के टोला गड़ौरा ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं वंचित होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया साथ ही जिलाधिकारी को नामित पत्र एडीएम को सौंपा। विष्णु कांत द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बघुआरी के टोला गड़ौरा की जनता आज भी उपरोक्त सभी सुविधाओं से वंचित है। जबकि शासन-प्रशासन द्वारा दावे किए जाते हैं कि सबके पास सड़क पानी बिजली शिक्षा चिकित्सा और सरकारी सुविधा मिल रही है, देश विकास कर रहा है परंतु ग्राम पंचायत बघुआरी के टोला गड़ौरा में आज भी अशिक्षित गरीब जनता को पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। बिजली उपलब्ध नहीं है, चिकित्सा और स्वास्थ्य से संबंधित मूलभूत सुविधाये भी नहीं मिल रही हैं, गर्भवती महिलाओं को इतनी दिक्कत होती है कि प्रसव पीड़ा में हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो जाती है । हम गरीब असहाय जनता के पास 108 और 102 सरकार द्वारा चलाई गई एंबुलेंस सेवा नहीं पहुंच पाती है कोई विवाद हो जाए तो पुलिस नहीं पहुंच पाती है क्योंकि हमारे टोला गड़ौरा तक पहुंचने के लिए कोई सड़क आज तक नहीं बनी है। जबकि सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है  आजादी के 75 वर्ष हो गए पर आज तक टोला गड़ौरा की जनता को पीने के लिए पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा और रोड जो मनुष्य की मूलभूत जरूरत है नहीं मिल पा रहा है। जबकि वोट लेने के लिए यहां नेता लोग बिना रास्ते के पगडंडी पकड़ कर चले आते हैं और बहुत दावे करते हैं पर हम सभी टोला गड़ौरा के ग्रामीण आज तक इन सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। जबकि देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है रिंग रोड बनाए जा रहे हैं और जिलाधिकारी के आवास के पीछे मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर टोला गड़ौरा की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है।  इस मौके पर बाबा लाल, मोतीलाल, रामनाथ, विश्वनाथ, वकील, अवधेश, महेंद्र, अमरनाथ, तेजबली, प्रमोद, रामचंद्र, सोनी, सोनी कुलवंती, कुमारी हार्ट सैकड़ो महिला पुरुषों आदि उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *