स्पीड पोस्ट, पार्सल जैसी आवश्यक सेवाओं को वाराणसी में रखा गया है डम्प
वाराणसी/ प्रयागराज।( जी.जी.व्यूरो ) केन्द्रीय संचार मंत्रालय की साइट पर लिखा है ” अर्जेंट है स्पीड पोस्ट करो “ जब प्रयागराज और प्रयागराज होकर जाने वाली डाक सेवा अवरुद्ध थी तब डाक, पार्सल बुक क्यों किया गया? अर्जेंट सेवा का यह हाल है कि एक माह से वाराणसी से डाक निकाली ही नहीं जा रही है। हर दिन करेक्ट स्टेटस वाराणसी में दिखा रहा है। 30 जनवरी 2025 को वाराणसी से बुक किया गया पैकेट 23 फरवरी 2025 तक वाराणसी में ही पड़ा है। इस सन्दर्भ में साइट पर दिये गये कम्प्लेन ईमेल आइडी nsh.delhi@indiapost.gov.in और cpmg_up@indiapost.gov.in पर कंसाइनमेंट नम्बर देने के बाद अब नम्बर सर्च करने पर नो रिजल्ट आ रहा है। इन मेलों पर कोई उत्तर देने, देखने और प्रभावी कार्रवाई करने वाला व्यक्ति है भी या नहीं कहा नहीं जा सकता क्योंकि सप्ताह भर में कोई उत्तर नहीं दिया गया।

डाक विभाग की लापरवाही और डाक विभाग के उच्चाधिकारियों की मनमानी से यह सेवा प्रभावित हुई है और कंज्यूमर के लिए सिरदर्द बन गई है।डाक विभाग को अपनी आवश्यक सेवाओं के लिए विशेष इंतजाम करके रखना चाहिए था। ग्राहकों को इस तरह परेशान करने वाली नाकाम व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है। उच्चाधिकारियों और केन्द्रीय संचार मंत्रालय को तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की जा रही है। उपभोक्ता डाकघरों का चक्कर काट रहे हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
