रेणुकूट/ नगर के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय सेंट एबीआर पब्लिक स्कूल में रविवार को सीबीएसई की ओर से शिक्षकों के लिए नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. आलोक सिंह और सनबीम सनसिटी वाराणसी की डॉ. प्रज्ञा शर्मा ने संसाधन प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। उन्होंने शिक्षकों को एनईपी 2020 के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए उनके शिक्षण कौशल को और प्रभावी बनाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में संत एबीआर पब्लिक स्कूल, निर्मला कान्वेंट स्कूल, सेंट जोसेफ शक्तिनगर, मून स्टार इंग्लिश स्कूल म्योरपुर और डीपीएस रॉबर्ट्सगंज सहित पाँच विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को नए शिक्षण तरीकों और तकनीकों से परिचित कराना था, जिससे वे छात्रों को और बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया तथा अपने शिक्षण कार्य में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।