एनसीएल ने ‘अभ्युदय मेला’-2025 का किया भव्य आयोजन

‘भारतीय संस्कृति एवं सतत सामाजिक विकास की अभिवृद्धि’थीम पर आयोजित हुआ अभ्युदय मेला

सोनभद्र, सिंगरौली।  रविवार को सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने भारतीय संस्कृति एवं सतत सामाजिक विकास की अभिवृद्धि पर आधारित ‘अभ्युदय मेला’ -2025 का भव्य आयोजन किया ।

एनसीएल मुख्यालय के सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित इस मेले के दौरान सिंगरौली के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, सीएमडी, एनसीएल, बी. साईराम, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, मनीष खत्री, निदेशक (कार्मिक), मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन), जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना)  सुनील प्रसाद सिंह, सीएमओएआई महासचिव सर्वेश सिंह उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त कृति महिला मंडल, अध्यक्ष श्रीमती बी. के. दुर्गा, एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण, श्रीमती शोभा मलिक, श्रीमती वीणा सिंह के साथ बतौर गणमान्य अतिथि के रूप में श्रीमती मीनू शुक्ला और श्रीमती लीना खत्री उपस्थित रहीं । साथ ही कृति महिला मंडल की शाखाओं की अध्यक्ष तथा सदस्यों सहित एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अभ्युदय मेले में अलग-अलग विषय पर 70 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक बी.साईराम एवं सिंगरौली जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एनसीएल के निदेशक गण ने विविधताओं से परिपूर्ण एक-एक स्टॉल्स का भ्रमण कर स्टॉल संचालकों से रूबरू हुए और उनके प्रयासों को सराहा। मेले का खास आकर्षण एनसीएल की विभिन्न महिला समितियों के द्वारा प्रदर्शित विभिन्न वस्तुएं जैसे जूट से निर्मित विभिन्न उपयोगी वस्तुएं, कपड़े, आचार, मुरब्बा, प्राथमिक उपचार प्रदर्शनी, लिप्पन क्राफ्ट्स, बैग्स, वेस्ट से बेस्ट के तहत निर्मित समान एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं रहीं।

भारत सरकार के ‘वोकल फार लोकल’ की भावना का भी मेला साक्षी बना। अभ्युदय मेले में सिंगरौली एवं आस-पास के क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों ने अपने स्टॉल्स लगाए जिसमें, गौ-उत्पाद, हस्तशिल्प (कुटीर उद्योग) बांस कला और शिल्प, एनसीएल सीएसआर के तहत संचालित सैनिटरी नैपकिंस उत्पादन केंद्र द्वारा निर्मित नैपकिंस, अहिल्या बाई स्व सहायता समूह–सेमुआर द्वारा निर्मित हस्तशिल्प वस्तुएं, बनारसी साड़ियां एवं अन्य घरेलू प्रयोग की वस्तुएं आकर्षण की केंद्र रहीं जिनमें लोगों ने विशेष रूचि दिखाई।

अभ्युदय मेले के दौरान एनसीएल के एचआरडी विभाग द्वारा अप्रेंटिस ट्रेनिंग एवं अन्य रोजगार के अवसरों की भी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें कंपनी द्वारा दिए जा रहे विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण एवं युवाओं के लिए एनसीएल द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे स्वर्णिम अवसरों को प्रदर्शित किया गया।

इसके पूर्व शुरुआत में मेले का उद्घाटन सीएमडी, एनसीएल, बी. साईराम एवं निदेशक गण तथा कृति महिला मण्डल एन.सी.एल. सिंगरौली की अध्यक्ष श्रीमती बी.के. दुर्गा एवं उपाध्यक्ष गण ने किया।

भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति को दर्शाते इस मेले में दक्षिण भारतीय व्यंजन, झारखंडी व्यंजन, राजस्थानी मिठाइयां एवं अन्य लुभावने व्यंजनों को दर्शकों ने खूब सराहा । अभ्युदय मेले के दौरान एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों के अधिकारियों-कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने सपरिवार मेले का लुत्फ उठाया।
गौरतलब है कि मेले के आयोजन में कार्मिक एवं नगर प्रशासन विभाग एनसीएल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *