अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर आक्रोश,अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

दुद्धी, सोनभद्र। अधिवक्ता संशोधन अधिनियम बिल के विरोध ने शुक्रवार की दोपहर अधिवक्ताओं ने बिल का विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर भ्रमण किया और तहसील परिसर में न्यायिक उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव और सिविल बार एसोशिएशन के अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से  अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।अधिवक्ताओं ने इस दौरान कहा कि  पूरे देश के अधिवक्ता समाज के साथ अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 एक धोखा है। यह बिल अधिवक्ताओं के अधिकार का हनन करने वाला है। केंद्र सरकार जबरन अधिवक्ताओं पर यह बिल लाकर शोषण का शिकार बनाने का कार्य कर रही है। अधिवक्ता समाज इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को अधिवक्ता समाज सचेत कर रही है कि यदि वह इस बिल को अविलंब वापस नहीं ले रही तो उसके खिलाफ पूरे देश के अंदर अधिवक्ता समाज विरोध करेगा। इस दौरान प्रेमचंद यादव,नंदलाल अग्रहरि,रामपाल जौहरी,जितेंद्र श्रीवास्तव,विष्णुकांत तिवारी,राकेश श्रीवास्तव,सत्यनारायण यादव, प्रभु सिंह, रामजी पाण्डेय, अभिनाथ यादव, संजय, आदर्श, मनोज सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *