गनियरी से लापता 2 नाबालिक वाराणसी में मिले

 परिजनों ने जताई थी अपहरण की आशंका, काशी घूमने निकले थे दोनों

सिंगरौली/सोनभद्र। बीते शनिवार शाम बैढ़न क्षेत्र के गनियारी से लापता दो नाबालिकों के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दोनों को वाराणसी से दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा गया। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा अपहृत गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक परिहार एवं उनि अभिषेक पाण्डेय व पुलिस टीम द्वारा 02 अपहृत बालकों को बनारस (उ.प्र.) से दस्तयाब किया गया।
   जानकारी अनुसार शनिवार को फरियादी मनोज सोनी पिता विजय सोनी एवं उमेश सिंह पिता श्यामलाल सिंह दोनों निवासी गनियारी द्वारा सूचना दर्ज कराई गई कि इनके लड़के कृष्णा कुमार सोनी उम्र 14 वर्ष तथा शुभम सिंह उम्र 15 वर्ष आज शाम 7.30 बजे घर से गायब हैं, पता तलाश पर पता नही चल रही है। सूचना पर थाना बैढ़न में पृथक पृथक अपराध क्र. 196/25 धारा 137(2) बीएनएस एवं अप.क्र. 202/ 25 धारा 137 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार द्वारा अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस बल की तीन टीमें गठित कर अपहृत बालकों की हर संभव यथा स्थान पर पता तलाश कराई गई।
    बालक कृष्णा सोनी के पिता मनोज सोनी एवं सोशल मीडिया में बालक कृष्णा सोनी के अपहरण की संभावना बताई जा रही थी जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए पता तलाश के दौरान अपहृत बालक कृष्ण कुमार सोनी एवं शुभम सिंह को सोमवार प्रातः काशी बनारस से दस्तयाब किया गया। जिसके द्वारा स्वेच्छा से काशी बनारस घूमने जाना बताया गया, अपहरण की बात निराधार पाई गई है। बालकों को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपहृत बालकों को पाकर परिजनों द्वारा काफी खुशी व्यक्त की गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *