महाकुंभ में बिछड़ी युवती को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

डाला, सोनभद्र: { राकेश जयसवाल } महाकुंभ में परिजनों से बिछड़कर भटक रही एक युवती को पुलिस ने सकुशल उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय मानवता का परिचय दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डाला वैष्णो मंदिर के पास एक युवती को अकेले घूमते हुए देखा गया। सूचना मिलने पर डाला पुलिस चौकी के कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल हरि मौके पर पहुंचे और युवती से पूछताछ की। युवती ने अपना नाम करिश्मा पुत्री सुदामा, निवासी थाना बाघमारा, जनपद धनबाद, झारखंड बताया। उसने बताया कि वह कुंभ स्नान के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गई थी और भटकते हुए डाला वैष्णो मंदिर पहुंच गई।

पुलिस ने युवती को स्थानीय पुलिस चौकी लाकर उसे भोजन एवं कंबल की व्यवस्था कराई और परिजनों से संपर्क किया। कुछ समय बाद परिजन चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने युवती को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया। अपनी बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *