धनबाद। निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया तथा टुंडी के माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया)
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत बिनोद बिहारी महतो इण्टर महिला महाविद्यालय, मदैयडीह में निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन 13 फरवरी को किया गया। इस अवसर पर बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया तथा टुंडी के माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस प्रयोगशाला के निर्माण का उद्देश्य छात्राओं को आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों और सुविधाओं से युक्त वातावरण प्रदान करना है, जिससे उनकी विज्ञान विषय में रुचि बढ़े और वे व्यावहारिक शिक्षा प्राप्त कर सकें।
इस कार्यक्रम में बीसीसीएल के विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने बीसीसीएल के इस प्रयास की सराहना की और इसे क्षेत्र के शैक्षिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया ने कहा कि, बीसीसीएल द्वारा सीएसआर के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे के विकास हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रयोगशाला के निर्माण से छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
