एनटीपीसी विंध्याचल को आईपीएस 2025 समारोह में चार प्रतिष्ठित पुरस्कारों से किया गया सम्मानित

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता को साबित करते हुए आईपीएस सम्मेलन 2025 में चार प्रतिष्ठित स्वर्ण शक्ति पुरस्कारों पर कब्जा जमाया। इनमें ओ एंड एम उत्पादकता के लिए स्वर्ण शक्ति पुरस्कार, मानव संसाधन प्रैक्टिसेस के लिए स्वर्ण शक्ति पुरस्कार, स्वर्ण शक्ति पुरस्कार में कुल विजेता (ओवरऑल) और बिजनेस एक्सीलेंस (बीई) के लिए चैंपियन और ओवरऑल एक्सीलेंस पुरस्कार शामिल हैं। इस तरह की सफलताओं का श्रेय एनटीपीसी विंध्याचल के परियोजना प्रमुख एवं कर्मचारियों की वचनबद्धता एवं उत्कृष्ट कार्य शैली तथा समर्पण को जाता है।  
एनटीपीसी विंध्याचल की यह सफलता उसकी ऑपरेशनल एक्सीलेंस की दिशा में लगातार किए गए प्रयासों का परिणाम है। उच्च गुणवत्ता वाले रखरखाव, कार्यकुशलता में सुधार और पर्यावरणीय स्थिरता पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए इसने पावर जनरेशन में नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं और विश्वसनीयता में महत्वपूर्ण वृद्धि की है।

इसके अलावा, एनटीपीसी विंध्याचल की सफलता के पीछे एक और महत्वपूर्ण कारण उसका पीपुल्स फ़र्स्ट  फिलोसोफी है। यह न केवल कर्मचारियों के लिए निरंतर सीखने और नेतृत्व विकास के अवसर प्रदान करता है, बल्कि इसके मानव संसाधन प्रैक्टिसेस ने एक प्रेरित और समर्पित कार्यबल का निर्माण किया है। इन पहलों ने न केवल कर्मचारियों की भागीदारी और भलाई को बढ़ावा दिया है, बल्कि यह एनटीपीसी विंध्याचल को एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार कंपनी के रूप में स्थापित करने में भी सहायक रही हैं।
इनकी सभी पहलों का समर्थन एनटीपीसी विंध्याचल की बिजनेस एक्सीलेंस यात्रा में होता है, जहाँ नवाचार, प्रक्रिया अनुकूलन और स्थिरता प्रमुख आधार हैं।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ई सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) और सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक(हरित रसायन एवं बीई) को प्राप्त हुआ।
एनटीपीसी विंध्याचल की यह अभूतपूर्व जीत उसकी उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयास और कर्मचारियों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह सफलता एनटीपीसी विंध्याचल को भारतीय पावर क्षेत्र में एक और मजबूत कदम बढ़ाने में मदद करेगी।
एनटीपीसी विंध्याचल को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्राप्त अवार्डों पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल)  ई सत्य फणि कुमार ने सभी परियोजना कर्मियों तथा विभिन्न यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए इसे आगे भी बनाए रखने पर बल दिया।  इस पुरस्कार से एनटीपीसी विंध्याचल के सभी कर्मचारी प्रफुल्लित हैं। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *