अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कचड़े से परेशान नगरवासी, किया विरोध प्रदर्शन

 फैक्ट्री में जलाए जा रहे कचड़े की बदबू से नगरवासियों का सांस लेना मुश्किल

डाला/ [ राकेश जयसवाल] स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 मलिन बस्ती स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में गुरुवार सुबह स्थानीय लोग एकत्रित हुए और अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में जलाए जा रहे कचड़े की दुर्गंध व प्रदूषण के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में जलाए जा रहे कचड़े की बदबू से नगरवासियों का सांस लेना मुश्किल हो गया है, जिससे कई लोग सांस संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तुरंत इस समस्या का समाधान करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इसके अलावा, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अल्ट्राटेक कंपनी रोजगार देने में भेदभाव कर रही है। उनका कहना है कि यदि आधार कार्ड पर डाला का पता अंकित हो, तो कंपनी रोजगार नहीं देती। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी केवल वायु प्रदूषण फैला रही है और नागरिकों को कोई स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध नहीं करा रही है। इस विरोध प्रदर्शन में बाबुन्दर पाठक, नागेंद्र पासवान, विजय जायसवाल, अनीश पांडे, सिद्धार्थ यादव, मोनू पाठक, उपेंद्र कुशवाहा, कमलेश तिवारी, गांधी, सुधा श्रीवास्तव, अजमेरी, मंजू, रिंकू गुप्ता, दिनेश भारती सहित दर्जनों महिला-पुरुष शामिल रहे। नगरवासियों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की, अन्यथा बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *