भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सरायढेला स्थित वाशरी डिवीज़न में तिमाही हिंदी कार्यशाला का आयोजन

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सरायढेला स्थित वाशरी डिवीज़न में तिमाही हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। वाशरी डिवीज़न के महाप्रबंधक श्री एम.सुहैल इक़बाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर एवं हिंदी साहित्य के छायावाद के स्तम्भ कवि सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला की शुरुआत की। भाषा विशेषज्ञ के रूप में बीसीसीएल मुख्यालय से आए राजभाषा अधिकारी  दिलीप कुमार सिंह एवं वरीय अनुवादक  अनिरुद्ध नोनिया ने कार्यालयी काम काज में आनेवाली भाषा की समस्याओ को दूर करने हेतु बहुत सारी जानकारी दी। अनुवाद के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से निबटने के लिए भाषिनी, अनुवादिनी एवं कंठस्थ एप्प की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह हम नई तकनीकियों के माध्यम से अपने कार्य को सरलता से कर सकते हैं।


कार्यशाला के अंत में राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कुल 30 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। वाशरी के विभिन्न प्रभागों से आये प्रतिभागी एवं वाशरी डिवीज़न के कर्मियों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में प्रथम  दिनेश कुमार मिश्रा, द्वितीय नीलम देवी एवं तृतीय  हीरालाल साहू रहे। इन्हें पुरस्कृत किया गया। महाप्रबंधक (वा ) ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कार्यालय के कामकाज में राजभाषा हिंदी में पत्राचार  बढ़ाने तथा राजभाषा अधिनियम के अंतर्गत हिंदी में कार्य करने के सौ प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने का आग्रह किया। कार्यशाला में वाशरी के प्रबंधक  शैलेन्द्र कुमार, प्रबंधक  देवोजीत अधिकारी, प्रबंधक डॉ प्रिया सिंह, प्रबंधक  नवीन कुमार, उप प्रबंधक पल्ल्वी,  एन के मिश्रा, शिप्रा मजूमदार, ओमप्रकाश, सद्दाम, साल्वी, रिंकु दुबे एवं विभिन्न प्रभागों से आए प्रतिभागियों के अतिरिक्त वाशरी डिवीज़न के लगभग 60 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *