वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र अन्तर्गत रानीताली की घटना
डाला/सोनभद्र।[राकेश जायसवाल ] वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली पर रविवार की शाम भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की माैत होने की सूचना है। वहीं, कई चार लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हाइवा ट्रक और कार में टक्कर हुई है। कार के अंदर कई लोग फंस गए। वाहन को काटने का इंतजाम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में एक अनियंत्रित टेलर सड़क पार करके रमानुगंज छत्तीसगढ़ से वाराणसी जा रहे क्रेटा कार सवार को टक्कर मारते हुए एक अन्य ट्रक चालक को कुचल दिया।

टक्कर इतनी तेज थी कि कुल छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। हाथीनाला पुलिस ने तीन घायलों को चोपन अस्पताल भेज दिया और सभी शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर सायंकाल सात बजे चोपन की तरफ से जा रही अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक रानीताली में क्रेटा सवार चालक समेत सात लोग वाराणसी जा रहे थे। चोपन की तरफ से जा रही ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके रेनूकुट की तरफ से आ रही क्रेटा को टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी की क्रेटा सवार को कुचलते हुए एक घर से टकरा कर ट्रेलर रुक गई दुर्घटना में क्रेटा सवार 40 वर्षीय सनाउल्ला खलीफा पुत्र असलम खलीफा निवासी रामानुज गंज छत्तीसगढ़, 45 वर्षीय रवि मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर, चाय पीकर जा रहा अन्य ट्रक चालक ट्रक चालक 40 वर्षीय उमाशंकर पटेल ऊर्फ गुड्डू पुत्र स्व. बनारसी पटेल निवासी ग्राम मदनपुरा थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर, ट्रेलक चालक दयाशंकर पाल पुत्र छविनाथ तरांवा कछवां मिरजापूर समेत दो अन्य लोगों की मौके पर मौत हो गई।

मृतक रवि मिश्रा जिला बलरामपुर के करौधा थाना में हेड कांस्टेबल पर कार्यरत है। दुर्घटना में 38 वर्षीय उषा मिश्रा पत्नी रवि मिश्रा समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। हालांकि घायलों मृतकों का नाम अभी पता करने का क्रम जारी रहा। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए सभी घायल को वाहन से निकाल कर हाथीनाला पीआरवी और एम्बुलेंस से भेजा गया। सभी मृतकों का शव दुद्धी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।वही घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर हादसे की खबर लगते ही सोनभद्र जिलाधिकारी बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, एसडीएम ओबरा विवेक सिंह, एसडीएम दुद्धी निखिल यादव, सीओ सदर चारु द्विवेदी, पिपरी सीओ अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे रहे।घायलों को निकलवाने के लिए हाथीनाला व चोपन पुलिस स्थानीय लोगों के साथ लगी रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
