एसईसीएल ने वित्त वर्ष 24-25 में जेम पोर्टल से अब तक की 14,000 करोड़ से अधिक की खरीद

जेम पोर्टल से सरकारी क्रय में आ रही है पारदर्शिता*

विलासपुर। एसईसीएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक भारत सरकार के जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल से 14,000 करोड़ से अधिक की खरीद कर चुकी है। अप्रैल 2024 से अब तक कंपनी ने 14,298 करोड़ से अधिक के उत्पाद एवं सेवाओं का क्रय किया है।  कंपनी के इस वित्तीय वर्ष के जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय का लक्ष्य 14858 करोड़ है और कंपनी लक्ष्य का 96% हासिल कर चुकी है जबकि वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में अभी 2 महीने शेष हैं।  जेम पोर्टल के माध्यम से एसईसीएल द्वारा कोयला उद्योग से जुड़े उत्पादों एवं सेवाओं का क्रय किया गया है जिसमें नट-बोल्ट से लेकर खदानों में प्रयुक्त होने वाली बड़ी एचईएमएम (हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी) मशीनें जैसे 240 टन डंपर, 42 क्यूबिक मीटर शॉवेल, डोजर, ग्रेडर आदि शामिल हैं। 

इसके साथ ही कंपनी, वे ब्रिज, इलेक्ट्रोनिक्स एवं दूरसंचार, आईटी, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल, एवं दैनिक उपयोग से जुड़े विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से कर रही है। कंपनी द्वारा प्रयोग में ली जाने वाली उन सभी चीजों का शत-प्रतिशत क्रय जेम पोर्टल से किया जा रहा है जो जेम पोर्टल पर उपलब्ध हैं। किसी उत्पाद की उपलब्धता जेम पोर्टल पर न होने की स्थिति में कंपनी जेम पोर्टल के प्रावधानों के अनुसार कस्टम बिडिंग के माध्यम से उनका क्रय कर रही है। जेम पोर्टल सरकारी खरीद-फरोख्त के लिए बनाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है। 2016 में शुरू किए गए इस पोर्टल का लक्ष्य सरकार एवं उसके उपक्रमों द्वारा की जाने वाली ख़रीदारी को कुशल, पारदर्शी और समावेशी बनाना है। कंपनी द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 60,000 करोड़ से अधिक की वस्तुओं की खरीद जेम से माध्यम से की गई थी और इस वर्ष भी कंपनी एक बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर है।  

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *