दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से ग्रामोद्योग सेवा आश्रम ने आयोजित किया प्रचार-प्रसार कार्यक्रम

सोनभद्र। स्वैच्छिक संस्था जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा आश्रम द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से ग्राम बहुअरा में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 53 लोगों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। परियोजना समन्वयक रोहित विश्वकर्मा ने मूक-बधिर बच्चों के लिए स्थापित मूक-बधिर बालक इंटर कॉलेज, सिन्दुरिया, चोपन के बारे में बताया। उन्होंने 3 से 7 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए शीघ्र शुरू किए जाने वाले बचपन डे केयर सेंटर की जानकारी भी साझा की, जहां बच्चों को निःशुल्क शिक्षण और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में कुष्ठावस्था पेंशन, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, शादी प्रोत्साहन योजना, दुकान निर्माण एवं संचालन योजना, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल और यूडीआईडी कार्ड जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, इन योजनाओं के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगता निवारण, बचाव, उपचार और पुनर्वास के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित 18 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता विजय प्रजापति, अनीश मौर्य सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। यह कार्यक्रम दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *