एनसीएल की मेजबानी में शुरू हुई कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता 

सोनभद्र, सिंगरौली।  बुधवार को एनसीएल की मेजबानी में कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का जयंत परियोजना में शुभारम्भ हुआ।28 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जा रही है जिसमें कोल इंडिया सहित, एनसीएल, एमसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, एसईसीएल, डब्ल्यूसीएल, ईसीएल, सीएमपीडीआईएल एवं एससीसीएल की टीमें भाग ले रहीं हैं ।

NTPC

शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन),  मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान अपने उद्बोधन में मनीष कुमार ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को खेल भावना एवं सुरक्षा भावना से खेलने  के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली पर जोर देते हुए सभी को खेलकूद को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर कंपनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से  अजय कुमार, बीएमएस से  अशोक कुमार मिश्रा, आरसीएसएस से  लाल पुष्पराज सिंह, एचएमएस से   बी .एन. सिंह, सीएमओएआई से  सर्वेश सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), राजेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (जयंत)  दीपक सक्सेना, परियोजना जेसीसी सदस्य, विभागाध्यक्ष, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेंबर्स एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस प्रतिस्पर्धा का पहला मैच सीसीएल एवं बीसीसीएल के मध्य खेला गया जिसमें सीसीएल ने बीसीसीएल को 1-0 से हराकर जीत हासिल की। इसी क्रम में ईसीएल एवं डब्ल्यूसीएल के बीच मुकाबले में ईसीएल ने डब्ल्यूसीएल को 5-0 से हराया। वहीं सीएमपीडीआईएल ने एससीसीएल  को 5-0 हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025–26 का फाइनल मैच 1 फरवरी, 2026 को खेला जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *