सोनभद्र। भ्रमणशील रहकर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के अंतर्गत मण्डलायुक्त एवं रोल आब्जर्वर राजेश प्रकाश ने तहसील राबर्ट्सगंज तथा आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज राबर्ट्सगंज स्थित बूथ संख्या 14 से 20 तक मतदाताओं को जारी नोटिस एवं उनकी सुनवाई से जुड़ी प्रक्रिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भरा गया है, लेकिन जिनका वर्ष 2003 के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की अंतिम मतदाता सूची से मिलान नहीं हो सका है, ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी कर अभिलेखीय साक्ष्य मांगे गए हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दूसरे चरण में 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जा रही हैं। मण्डलायुक्त ने संबंधित बीएलओ को निर्देश दिए कि यदि किसी कारणवश कोई मतदाता सुनवाई में उपस्थित नहीं हो पा रहा है, तो वे स्वयं मतदाता के घर जाकर सही स्थिति की जांच करें। उन्होंने कहा कि जिस किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे घोषणा पत्र एवं जन्म तिथि अथवा जन्म स्थान से संबंधित प्रमाण-पत्रों के साथ फार्म-6 भरकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो युवा 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे भी घोषणा पत्र के साथ फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं। मतदाता अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए उत्तर प्रदेश की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in तथा भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल voters.eci.gov.in का उपयोग कर सकते हैं।निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे अपने बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से अधिक से अधिक फार्म-6 भरवाने में सहयोग करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
