सोनभद्र: जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के आरटीआई विभाग के तत्वावधान में गौ रक्षा पूजन का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आरटीआई विभाग के अध्यक्ष पुष्पेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रदेश में बढ़ती गौ तस्करी और गौ हत्या के विरोध में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।सोनभद्र कांग्रेस आरटीआई विभाग के जिला चेयरमैन श्रीकांत मिश्रा के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज के ग्राम सहजन खुर्द में गौ माता को मंत्रोच्चार के साथ टीका लगाकर माला पहनाई गई और विधिवत पूजन किया गया। इस दौरान ईश्वर से प्रार्थना की गई कि प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में गौ तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगे और गौ हत्या पूरी तरह बंद हो।कार्यक्रम के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि गौ माता को सम्मान दिया जाए और उनके संरक्षण के प्रति सभी जागरूक बनें।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
