सोनभद्र। थाना घोरावल पुलिस ने आर्म्स एक्ट, बीएनएस और गोवध निवारण अधिनियम से जुड़े मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। थाना घोरावल में पंजीकृत मुकदमा संख्या 10/2026 के तहत वांछित अभियुक्त सरफराज उर्फ मुन्नू, निवासी तकिया, थाना राबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 21 वर्ष को पुलिस टीम ने दिनांक 28 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया।अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक घोरावल श्री विनोद यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
