राबर्ट्सगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र : अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस के अनुसार, दिनांक 27 जनवरी 2026 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम ने चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 71/2026 के तहत धारा 303(2) व 317(2) भारतीय न्याय संहिता में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित कुमार पुत्र रमेश कुमार यादव (उम्र लगभग 20 वर्ष), संजय यादव पुत्र रामकृत यादव (उम्र लगभग 19 वर्ष) तथा सत्यम पुत्र राजकुमार (उम्र लगभग 20 वर्ष), तीनों निवासी ग्राम बोझ, थाना नौगढ़, जनपद चंदौली शामिल हैं।

NTPC

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविकान्त मिश्रा (चौकी प्रभारी सुकृत), हेड कांस्टेबल उदयभान यादव, हेड कांस्टेबल भरत यादव, अखिलेश कुमार वर्मा, कांस्टेबल जगतपति मिश्र (पीआरवी 3089) एवं कांस्टेबल आदेश मिश्र (चालक) शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *